Surprise Me!

Anil Vij Directs Police To Deal Strictly With Mining Mafia|गृह मंत्री ने कहा-मेरा नाम लो और ठोक दो

2023-02-07 9 Dailymotion

#AnilVij #MiningMafia #Haryanapolice
खनन माफिया द्वारा घरौंडा क्षेत्र में डीएसपी पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करने के मामले के बाद हरियाणा के गृह मंत्री के तेवर बदमाशों के खिलाफ और सख्त हो गए है। उन्होंने सोमवार की रात करनाल पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया से कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे तो इनकी हिम्मत बढ़ती जाएगी।